हिसार

सेक्टर 9 -11 में सजी जनता मार्केट, शहरवासियों को मिलेगा लाभ

हिसार,
सेक्टर 9-11 मोड के पास एचएसवीपी कॉम्पलेक्स के खाली मैदान में प्रशासन ने शुक्रवार को जनता मार्केट लगाई गई। जनता मार्केट में तीन दिनों के लिये स्टॉल बुक करने वाले व्यापारियों ने अपनी स्टॉल सजाई। वहीं शनिवार व रविवार दो दिनों के लिये बुकिंग करवाने वाले व्यापारी शनिवार को अपनी स्टॉल लगाएंगे। पहली बार व्यापारियों की मांग पर नगर निगम प्रशासन ने तीन दिन और दो दिन के लिये स्टॉल बुक की है। जिससे व्यापारियों को आर्थिक लाभ पहुंचे। तीन दिनों के लिये स्टॉल लगाने वाले व्यापारियों ने 1500 रूपये फीस जमा करवाई है, जबकि दो दिनों के लिये स्टॉल बुक करवाने वाले व्यापारियों ने 1100 रूपये की राशि फीस स्वरूप जमा करवाई है।
तहबाजारी इंचार्ज सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 90 स्टॉल जनता मार्केट के लिये बुक की जाएगी। 90 में से तीन दिन के 50 स्टॉल बुक की गई है,जबकि बची हुई 40 स्टॉल दो दिनों के लिये बुक की गई है। एक व्यापारी को एक ही स्टॉल दी गई हैं। वहीं जनता मार्केट में नगर निगम की सफाई शाखा द्वारा स्टॉल लगाकर किचन वेस्ट से कंपोस्ट बनाने को लेकर शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है।

Related posts

एचएयू स्थित एबिक में स्टार्टअप्स के लिए प्रथम आइडिया इन्वेस्टर मीट 4 को

देश के खाद्यान भंडारण को समृद्ध बनाने में एचएयू की भूमिका अहम : कुलपति

महज 3 घंटों में चमकाया आदमपुर रेलवे स्टेशन, नशाखोरी व स्वच्छता के प्रति किया लोगों को जागरूक