हिसार

एचएयू में 28 फरवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ढींढसा होंगे मुख्यातिथि

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक एवं मानविकी महाविद्यालय की ओर से 28 फरवरी को वर्चुअल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक एवं मौलिक एवं मानविकी महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. कुलदीप सिंह ढींढसा मुख्य अतिथि होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह करेंगे। कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के रसायन विभाग से प्रोफसर किरण सिंह मुख्य वक्ता होंगे।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में विज्ञान एवं तकनीकी के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि आज से कई वर्ष पूर्व 28 फरवरी के दिन भारतीय वैज्ञानिक डॉ. रमन सिंह द्वारा रमन प्रभाव की खोज की गई थी। इस दिन को एक यादगार बनाने के लिए 28 फरवरी को उनके इस प्रयास को भविष्य में हमेशा याद रखने के लिए वर्ष 1986 में नेशनल काऊंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नालजी कम्युनिकेशन द्वारा हर वर्ष विज्ञान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई और तब से लेकर अब तक 28 फरवरी को हम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच में विज्ञान के प्रति ओर जागरूकता पैदा करना है। इतना ही नहीं इस दिवस के जरिए बच्चों को विज्ञान को बतौर अपने करियर को चुनने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि हमारे देश की आनेवाली पीढ़ी विज्ञान के क्षेत्र में अपना योगदान दे सके और हमारे देश की ओर तरक्की हो सके।

Related posts

17 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रणामी संत स्वामी सदानंद जी महाराज 11 अप्रैल को आदमपुर में

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का ताला तोड़ हजारों रुपयों की दवाईयां व नगदी चुराई