हिसार

पूरे मुआवजे की मांग पर चिड़ौद के किसान एडीसी से मिले

हिसार,
बीमा कंपपनी द्वारा बर्बाद हुई फसलों का पूरा मुआवजा न देने के विरोध में निकटवर्ती गांव चिड़ौद के किसान किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में आज अतिरिक्त उपायुक्त से मिले व उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। मिलने वाले किसान नेताओं में प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा, नफेसिंह थानेदार, दलीप सिंह, प्रकाश घड़वाल आदि शामिल रहे।
सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा के अनुसार ज्ञापन में कहा गया है कि खरीफ 2020 की बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी हुई जिसमें प्रशासन ने भी माना था कि 50 से 100 प्रतिशत तक फसलें बर्बाद हुई थी किंतु किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर मामूली मदद की गई है। बीमा कंपनी ने किसानों से बीमा योजना के नाम पर हजारों करोड़ रुपये ले लिये। मुआवजा पूरा न देकर किसानों से खुली लूट की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि बर्बाद हुई फसलों का पूरा मुआवजा दिया जाए। इससे पहले नंगथला गांव के किसानों ने भी ज्ञापन दिया था।

Related posts

एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने अपनी मांगों को लेकर सिटी मैजिस्टे्रट को दिया ज्ञापन

युवक ने भरे बाजार में लगाई खुद को आग, घटना CCTV कैमरे में कैद : Video

Jeewan Aadhar Editor Desk

24 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम