हिसार

राधे होली महोत्सव में घंटों झूमे श्रद्धालु

लोगों के सहारे बड़े होंगे मेरा तो सहारा बाबा तू .. .. ..

हिसार,
श्रीराधे कृष्णा सेवा समिति ट्रस्ट, के तत्वाधान में सुशीला भवन में श्रीराधे होली महोत्सव एक शाम श्रीलाडली जू के नाम का आयोजन किया गया। समिति के प्रधान अनिल बंसल ने बताया कि पटियाला के भजन गायक विशाल शैली और फतेहाबाद के नरेश नरसी से एक के बाद एक होली के भजन गाए तो श्रद्धालु घंटों तक झूमते रहे। श्याम बाबा के गाये गये भजनों में जिस घर में खाटू की ज्योत है जलती, होलिया में उड़े रे गुलाल, लोगों के सहारे बड़े होंगे मेरा तो सहारा बाबा तू, हार के आया हूं अब दे दो आसरा, कितना प्यारा है श्रृंगार, उस बांसुरी वाले की गोदी में सौ जाऊं, इक बार तो हाथ उठा लो मेरे प्रभु राम के लिए, दिल की बातें तुझे क्या बताऊं, जब तेरे बुलाये आरे सां, मेरी कोई औकात नहीं आदि मुख्य रहे। देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया। इस दौरान फूलों की होली, राधे रसोई, पंचमेवा भोग, फल भोग, कर्माबाई का खिचड़ा व पान भोग मुख्य आकर्षण रहे। मंच संचालन प्रवीन अग्रवाल ने किया।

समिति प्रवक्ता के अनुसार महोत्सव में अतिथि के रुप में मेयर गौतम सरदाना, समाजसेवी राजेश गुप्ता व संजय गर्ग ने भाग लिया। सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनिल बंसल, प्रमोद गोयल, मदन गर्ग, शीतल जैन, रतन सिंगल, बलविन्द्र मित्तल, विनोद मित्तल, संदीप जिंदल, संजीव गोयल, अंशुल गर्ग, अनिल अग्रवाल, दीपक जिंदल, संजय गर्ग, रोहित अग्रवाल, रोशन मित्तल, रमेश जींद वाले, दिनेश अग्रवाल, सुरेश गोयल सहित सैंकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।

Related posts

लगातार कर्मचारी विरोधी नीतियां लागू कर रही राज्य सरकार : धर्मवीर फोगाट

हिसार को अंतर्राष्ट्रीय एविएशन हब के रूप में विकसित करने के लिए सरकार गंभीर: डा. गुप्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk

ईमानदार उपभोक्ताओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला एसीडी नियम स्थगित नहीं रद हों : अग्रवाल