हिसार से सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल रहे विशिष्ट अतिथि।
देश प्रेम के प्रति भाव निर्माण में गजलों का महत्त्वपूर्ण योगदान : जायसवाल
हिसार,
अखिल भारतीय राज साहित्य मंच की हरियाणा इकाई ने ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय मुशायरे का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता गज़लकार विनय सागर जायसवाल ने की। मंच की संस्थापक अध्यक्षा कवयित्री डॉ. राजबाला राज की उपस्थिति में आयोजित इस ऑनलाइन मुशायरे में देश-विदेश के 40 कवियों व शायरों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं में देश प्रेम और जोश का संचार किया।
मंच के संयोजक रामनरेश गुप्ता सावन ने कार्यक्रम अध्यक्ष विनय सागर जायसवाल, मुख्य अतिथि देवदत्त देव , विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र खरे सोम, यशपाल चौहान, सत्यपाल अग्रवाल पाल, विकास यशकीर्ति, पीएल बामनिया, सरोज भाटी, बलबीर सिंह वर्मा वागीश, सवीना वर्मा सवी, धन्यकुमार जिनपाल बिराजदार, बाबा बैद्यनाथ झा, डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. राजबाला राज एवं मंच के सभी प्रतिभागी कवियों का स्वागत किया। मंच का संचालन पीएल बामनिया एवं कामिनी रावल ने किया। मुशायरे का प्रारंभ बामनिया की सरस्वती वंदना से किया गया।
इस अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में कनाडा से किरण जैन, दक्षिण अफ्रीका से कुमार राजेश पिंटू व भूटान से अखिलेश अखिल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से सुरेंद्र सागर, मधु शंखधर स्वतंत्र प्रयागराज, बाबा बैद्यनाथ झा बिहार, सरोज भाटी बीकानेर, सरफराज हुसैन फराज़ मुरादाबाद, निशा अतुल्य देहरादून, डॉ. शिवशंकर यजुर्वेदी बरेली, उ.प्र., अमिता गुप्ता ग्वालियर मप्र, केआर कुशवाह हंस टेकनपुर ग्वालियर, आशा दिनकर आस दिल्ली, रामनरेश गुप्ता सावन ग्वालियर, विश्वेश्वर शास्त्री विशेष उ.प्र., विनय सागर जायसवाल बरेली उ.प्र., सदन कुमार जैन मेरठ,उ.प्र, कामिनी व्यास रावल, रजनी गुप्ता पूनम चंद्रिका लखनऊ, ममता सिंह, विनय कुमार बुद्ध असम, अवजीत अवि, द्वारिका प्रसाद पाराशर भरतपुर, पुष्पा प्रांजलि, जागृति मिश्रा, डॉ. अशोक कुमार मयंक, डीपी लहरे मौज, शैलेंद्र मिश्रा देव, मीना भट्ट, नफीस परवेज भोपाल, निहाल सिंह राजस्थान, आनंद पांडेय केवल, डॉ. अजय जादौन अर्पण, राजेश कुमार शर्मा बरेली, माया बदेका, देवदत्त देव, शैलेन्द्र खरे सोम मध्यप्रदेश, राजबाला राज हरियाणा आदि द्वारा प्रस्तुत की गई शायरी व गजलों ने श्रोताओं के दिल को छू लिया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय सागर जायसवाल ने अध्यक्षीय मंतव्य में देश प्रेम की भावना निर्माण करने में गजलों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालते हुए अखिल भारतीय साहित्य राज मंच के अनवरत चलते कार्य की सराहना की। अमिता गुप्ता ने कार्यक्रम के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं प्रतिभागी शायरों का आभार व्यक्त किया।