हरियाणा

मंगलवार को 2 घंटे देरी से खुलेंगे हरियाणा के स्कूल, दुर्गा अष्टमी के कारण समय में किया बदलाव

पंचकूला,
हरियाणा के सभी स्कूलों में बदलाव किया गया है। प्रदेश के सभी स्कूल 16 अप्रैल को 2 घंटे देरी से खुलेंगे। मंगलवार को दुर्गा अष्टमी है, इसलिए विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है। बदला हुआ समय विद्यार्थियों और अध्यापकों दोनों पर ही लागू होगा।

डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) को पत्र जारी किया गया है। जिसमें मंगलवार के लिए स्कूल का समय बदलने के निर्देश दिए गए हैं।

पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि 16 अप्रैल को स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक का रहेगा। वहीं सामान्य दिनों में स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक लगते हैं। लेकिन विभाग ने दुर्गा अष्टमी के त्योहार को देखते हुए दो घंटे की छूट दी है।

Related posts

छात्र के हमले से प्रिंसिपल की मौत, पुलिस कर रही है छात्र से पूछताछ

पुलिस वाले की पार्टी में फायरिंग, एक युवक को गोलियों से भूना

Jeewan Aadhar Editor Desk

धूमधाम से मनाया गया प्रदेश में गणतंत्र दिवस