राज्य हरियाणा हिसार

अब आयेंगे अधिकारी आमजन के काबू

हिसार
सरकार ने आदेश दिए है कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारी को स्वयं शिकायतकर्ता से मिलना होगा। सीएम विडों की तरफ से प्रदेश के सभी उपायुक्तों को एक पत्र भेज कर निर्देशों की अनुपालना करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। हिसार के डीसी निखिल गजराज ने बताया कि सीएम विंडो से प्राप्त पत्र को लेकर सभी अधिकारियों को स्पष्ट बताया दिया गया है। अब सीएम विंडो पर आने वाली प्रत्येक शिकायत के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से संपर्क करना होगा। साथ ही इस दौरान अधिकारी को अपने साथ मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्धारित किसी एक गणमान्य व्यक्ति को गवाह के तौर पर अपने साथ रखना होगा ताकि बाद में अधिकारी या शिकायतकर्ता अपनी बात से मुकर न सके। इसके साथ ही सीएम विंडो के लिए विधानसभा वाईज गणमान्य व्यक्तियों का मनोनयन भी किया गया है।

Related posts

किसानों को भरपूर मिलेगा उन्नत किस्मों का बीज : समर सिंह

राम रहीम की शिकायत मां से फोन करने का समय नहीं मिल रहा जेल में

आदमपुर बहुतकनीकी के ऑफ-कैंपस इंटरव्यू में 11 विद्यार्थी चयनित