हिसार

सावधान हिसार! बुधवार को मिले 942 कोरोना पॉजिटिव, 10 मौत

हिसार,
हिसार जिले में बुधवार को फिर से सर्वाधिक 942 कोरोना केस मिले हैं। वहीं दस संक्रमितों की भी मौत हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि 381 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। 10 मौतों के साथ अब कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 422 पर पहुंच गया है। अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 28,073 हो गए है। वहीं 21,153 मरीज स्वस्थ भी हुए है। कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 6498 हो गए हैं।

सैंपलिंग के लिए बढ़ाई टीमें
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में हॉट-स्पॉट एरिया में सैंपलिंग के लिए टीमें बढ़ा दी है। अब अतिरिक्त टीमें शहर स्थित अन्य जिलों में सैंपलिंग करेगी। विभाग की टीमें शहर के हॉट स्पॉट एरिया में और सीएचसी-पीएचसी की टीमें ग्रामीण एरिया में सैंपलिंग करेगी। विभाग की ओर से अब सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों हिसार को 16 हजार सैंपलिंग का प्रतिदिन का टारगेट मिला था, लेकिन मैनपावर की कमी के चलते यह पूरा नहीं हो पा रहा, अब विभाग ने टीमें बनाकर सैंपलिंग बढ़ाई है।

Related posts

दड़ौली में कोरोना ने फिर दी दस्तक, चूलि में भी मिला कोरोना मरीज

23 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

जमीन कब्जे को लेकर आदमपुर पुलिस पर गंभीर आरोप, आईजी कार्यालय की दखल पर दर्ज हुआ मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk