हिसार

सावधान आदमपुर! छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव

आदमपुर,
लम्बे समय बाद आदमपुर में फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इस बार कोरोना पॉजिटिव मरीज छात्र होने के कारण चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। स्वास्थ विभाग ने आमजन से मास्क, उचित दूरी और बार—बार हाथ धोने की अपील की है।

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल के अनुसार शनिवार को मंडी आदमपुर के रविदास नगर निवासी 21 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। बता दें, आदमपुर में पिछले काफी समय से लोगों में कोरोना के प्रति लापरवाही काफी देखी जा रही है। लोग मास्क लगाना छोड़ चुके हैं। इतना ही नहीं उचित दूरी तक का पालन नहीं कर रहे हैं।

ऐसे ही हाल बड़े शिक्षण संस्थानों में देखने को मिल रहे हैं। अब छात्र के कोरोना संक्रिमित मिलने से चिंता गहरी हो जाती है। आमजन को याद रखना चाहिए कि कोरोना के केस में कमी जरूर आई है लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है। इसलिए स्वास्थ विभाग द्वारा सुझाएं गए नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।

Related posts

64 साल के इतिहास में आदमपुर के सबसे बड़े गांव सदलपुर में बनेगा अनुसूचित जाति का सरपंच

गाय को जोडक़र ही पूरी होगी स्वदेशी की अवधारणा : गंगवा

सेक्टर 9-11 में जनता मार्केट में 90 स्टॉल सजी