जींद

पशुओं के पानी पीने के बनाई टंकी में डूबे 2 भाई—मौत

जींद,
सोमवार को घर में पशुओं के लिए बने पानी की टंकी में 2 बच्चे डूब गए। इनमें से एक भाई 4 साल तो दूसरा महज ढाई का था। हादसा उस वक्त का है, जब परिवार के लोग दूसरे कामों में व्यस्त थे। दोनों भाई आंगन में खेल रहे थे। दिखाई नहीं देने पर ढूंढा तो दोनों हौद में मिले। अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की सांसें थम चुकी थी।

घटना जिले के गांव गांगोली का है। मृतक बच्चों के पिता प्रवीण ने बताया कि सोमवार दोपहर वह खेत पर गया था। उनके दोनों बेटे लक्ष्य और दत्त घर के आंगन में ही खेल रहे थे। उसकी मां और पत्नी दूसरी मंजिल पर कमरे में काम कर रही थी। अचानक दोनों बच्चे खेलते हुए पशुओं के लिए बनाए गए पानी की टंकी चले गए।

प्रवीण ने बताया कि जब थोड़ी देर बाद मां नीचे आई तो दोनों में से कोई भी दिखाई नहीं दिया। वह उनके देखने के लिए टंकी की तरफ गई तो दोनों बच्चे डूबे मिले। इसके बाद दोनों के बाहर निकालकर पिल्लूखेड़ा के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। प्रवीण के दो ही बेटे थे।

Related posts

बैंक जा रहे मैनेजर से लूटे 7 लाख 55 हजार रुपए

नहीं पहुंच पाई जींद में भीड़, कुर्सियों को शमियाने से ढकने में लगे आयोजक

Jeewan Aadhar Editor Desk

20 फीट उंचा झूला चलते समय टूटा, 2 बच्चे घायल