हिसार

एलआईसी कर्मचारियों व अधिकारियों ने किया रोष प्रदर्शन

18 मार्च को कर्मचारी व अधिकारी करेंगें हड़ताल

हिसार,
केन्द्र सरकार द्वारा एलआईसी का आईपीओ निकालने व बीमा क्षेत्र में एफडीआई 74 प्रतिशत करने के विरोध में तथा 41 महीने से देय वेज रिविजन तुरन्त प्रभाव से लागू करने की मांग को लेकर आज एलआईसी कर्मचारियों, प्रथम श्रेणी अधिकारियों व विकास अधिकारियों ने आज भोजन अवकाश के दौरान जोरदार रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता संयुक्त रूप से सुरेन्द्र पूनिया, दीपक ठकराल व बलदेव सिंह ने की।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन नेता त्रिलोक बसंल व संजीव गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार एलआईसी का निजीकरण करने के तानेबाने बुन रही है जिसका डटकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांगो पर केन्द्र सरकार का यही रवैया रहा तो बीमाकर्मी देशभर में 18 मार्च को हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को एलआईसी का निजीकरण करने के निर्णय को वापस ले तथा 41 महीने से देय वेज रिविजन तुरन्त प्रभाव से लागू करे।

Related posts

कोरोना के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी खली, किया रक्तदान

Jeewan Aadhar Editor Desk

राज्यपाल ने प्राध्यापक राकेश शर्मा का राज्य स्तरीय स्वेच्छिक रक्तदान कमेटी में किया चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में बरसात से टूटा पेड़ : 4 पोल गिरे, जवाहर नगर में पसरा अंधेरा

Jeewan Aadhar Editor Desk