हिसार

गेहूं सीजन से पहले मंडी की सड़कें होगी चकाचक : चेयरमैन धीरू

बरवाला,
मार्केट कमेटी कार्यालय बरवाला में चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू की अध्यक्षता में बजट मीटिंग हुई। जिसमें वर्ष 2020-2021 के बजट बारे विस्तार से चर्चा हुई। सचिव रामकुमार लोहान ने बताया कि आगामी वर्ष में विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा तथा 25 करोड़ रुपये आमदनी का लक्ष्य रखा गया है। चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि पिछले एजेंडों में पास किये गए कार्यो में अनाज मंडी की सभी इंटर्नल सड़कें व पुरानी अनाज मंडी का प्लेटफार्म तथा बरवाला से गुराना रोड़ को दोबारा से बनाने की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चूकि है। गेहूं के सीजन से पहले सभी सड़क चकाचक हो जाएगी। जोकि 1 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से तैयार होंगी। चेयरमैन ने यह भी बताया कि पुरानी अनाज मंडी का शेड बढ़ाने का प्रस्ताव भी पहले भिजवाया हुआ है जिसको मंजूरी के बाद बढ़ाया जाएगा। उन्होने यह भी कहा कि जल्द ही बरवाला कपास मंडी व पाबड़ा मंडी में खाली प्लाटो की ऑक्शन करवाई जाएगी। इस दौरान वाइस चेयरमैन सुरेश बंसल, सचिव रामकुमार लोहान, महाबीर गर्ग, देवदत्त शर्मा, सतपाल नंबरदार, गोरखनाथ शर्मा, फतेह सिंह फोजी, सत्यवान राजली, रामकुमार दुग्गल, कृष्ण कुमार शमशेर सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

ड्रोन से स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए : किसान सभा

दर्जी सीम दे निशान म्हाने खाटू जाणा स….

हिसार में कोरोना ने पसारे पांव,डोभी में युवक मिला कारोना पॉजिटिव, 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से संख्या हुई 139