आदमपुर,
आदमपुर में सब्जी विक्रताओं द्वारा घोषित 5 दिन की हड़ताल केवल दिन ही चली। अब सोमवार को सब्जी की दुकानें फिर से सुचारु रुप से खुलेगी। मार्केट फीस को लेकर हुई हड़ताल को आदमपुर के पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई की मध्यस्थता के बाद समाप्त करने का निर्णय लिया है। सोमवार को सुबह 7 बजे से ही आदमपुर में सब्जी फिर से मिलनी आरंभ हो जाएगी। सब्जी मंडी की हड़ताल वापिस होने के कारण आमजन ने राहत की सांस ली है।
गरीब सब्जी विक्रेताओं को हुई परेशानी
इस हड़ताल से गरीब सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानी करना पड़ा। ये गरीब सब्जी विक्रेता रेहड़ी पर दहाड़ी का काम करते हैं। इन्हें पूरे दिन सब्जी बेचने पर ही पैसा मिलता है। ऐसे में एक दिन की हड़ताल होने के चलते उनकी रविवार की दहाड़ी कट गई। यदि यह हड़ताल 5 दिन चलती तो इनको और अधिक बुरी स्थिती का सामना करना पड़ता।
बिश्नोई परिवार ने फिर दिखाया अपनात्व
आदमपुर में सब्जी मंडी की हड़ताल की सूचना मिलने के बाद बिश्नोई परिवार एक्टिव हुआ। बिश्नोई परिवार के एक्टिव होते ही उनका पूरा स्टाफ सब्जी विक्रेताओं और अधिकारियों से बातचीत करने लगा। आखिरकार पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने आश्वासन दिया कि आदमपुर का पूरा समाज उनका परिवार है। किसी भी सदस्य को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से दुकानें खोलने की अपील की। इसके दुकानदारों ने सहर्ष मान लिया।
अपने तो अपने होते हैं
सब्जी मंडी की हड़ताल समाप्त होते ही रेहड़ी संचालकों ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि भव्य बिश्नोई की सार्थक पहल के कारण उनकी परेशानियों का अंत पहले ही दिन हो गया। यदि ये हड़ताल लम्बी खींचती तो उनको दैनिक जरुरतों के लिए कर्ज उठाना पड़ता। इनका कहना है कि वे दैनिक दहाड़ीदार है। जो कमाते है उससे ही घर चलता है। ऐसे में भव्य बिश्नोई ने साबित कर दिया कि अपने तो अपने ही होते है।