आदमपुर,
आदमपुर में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पिछले कुछ सालों से अजीब किस्म की बीमारी हो रखी है। इन्हें ना तो सड़कों पर बहता सिवरेज का मल—मूत्र दिखाई देता है और ही नलों में आता गंदा पेयजल। फोन करने पर इनको फोन उठाने का बटन नहीं मिलता यदि गलती से बटन मिल गया और फोन को रसीव कर भी लिया तो इन्हें सुनाई नहीं देता। इतनी भयंकर बीमारी होने के बाद भी आदमपुर की जनता है कि मानती नहीं। बार—बार इनके पास फोन करती है या इनके कार्यालय के चक्कर काटती है।
क्रांति चौक से हाउसिंग बोर्ड मार्केट तक के दुकानदारों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की इस अजीब बिमारी का हल सोमवार को खोज निकाला। दुकानदारों ने अपनी खोज को प्रैक्टिकल रुप देकर अजमाया तो इसका सार्थक परिणाम भी निकला। दरअसल, पिछले 5 दिनों से यहां के दुकानदार दुकानों के आगे बहते गंदे सडांध मारते पानी से बेहाल थे। इसके चलते उनके यहां पर ग्राहक तक नहीं आ रहे थे। दुकानदार लगातार अधिकारियों को फोन कर रहे थे। लेकिन उनका फोन तक नहीं उठाया जा रहा था।
एकाध बार फोन उठाया तो आवाज न आने की बात कहकर काट दिया गया। ये दुकानदार विभाग के कार्यालय में गए तो वहां पर सुनवाई करने वाला कोई अधिकारी ही नहीं मिला। थक—हारकर इन दुकानदारों ने सोमवार को दुकानें बंद करके रोड को जाम कर दिया। रोड जाम की होते ही अधिकारियों की नींद टूट गई। वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्हें सड़क पर बहता गंदा पानी भी दिखाई देने लगा। तुरंत मशीने लाकर सिवरेज को साफ करके लाइन को दुरुस्त किया गया। पूरा सिवरेज का पानी निकालने के बाद अधिकारियों ने दुकानदारों को इस बारे में सूचित भी किया।
अब आदमपुर के लोग कहने लगे हैं कि दुकानदारों ने अधिकारियों की बीमारी का सही उपचार खोज निकाला है। दुकान बंद और रोड जाम की दवा ने 5 दिनों की समस्या करीब 2 घंटे में ठीक कर दिया। कुल मिलाकर अब लगने लगा है कि आदमपुर का काम विधायक, सांसद या अन्य किसी नेताओं के करवाने के बस की बात नहीं है। काम करवाना है तो संगठन, आंदोलन और बुलंद आवाज ही काम आयेगी।