हिसार

आदमपुर से दूसरी पैदल निशान यात्रा 7 को

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर से बीड़ बबरान धाम तक दूसरी विशाल पैदल भव्य निशान यात्रा का आयोजन रविवार 7 मार्च को किया जाएगा। जानकारी देते हुए श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति के प्रवक्ता मुकेश गोयल व रितेश गर्ग ने बताया कि इस दिन आदमपुर के श्रीशिव हनुमान मंदिर से सुबह 7 बजे यात्रा शुरू होगी। यात्रा में भक्त गुलाल व फूलों की होली खेलते हुए धाम में बाबा श्याम को धवज अर्पण करेंगे। इस यात्रा में आदमपुर के अलावा हिसार, सिरसा व फतेहाबाद से भी श्रद्धालु शिरकत करेंगे। यात्रा से पहले श्रद्धालुओं को कमेटी सदस्यों के पास अपना पंजीकरण करवाना होगा।

Related posts

विमुक्त घूमंतू समाज बोला,’चाचा नहीं दोषी—पुलिस ने की मामले की गलत जांच’

एचएयू में अफगानिस्तानी छात्रों ने कहा वे यहां सुरक्षित, लेकिन परिवार की चिंता सता रही

16 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk