हिसार

राजकीय महाविद्यालय की टीम ने एचएयू में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

हिसार,
यहां के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय हिसार के बीएससी प्रथम कक्षा के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता टीम के कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।
विजेता विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. कुसुम सैनी ने कहा कि आज के युवा भविष्य के वैज्ञानिक हैं। इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि के साथ—साथ उनकी प्रतिभा में भी निखार आता है। रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनल बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय के बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम कक्षा के छात्र रोशन तथा साहिल की टीम ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया व उक्त दोनों छात्रों की टीम ने दो दर्जन टीमों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्या डॉ. कुसुम सैनी, मीडिया प्रभारी डॉ. सुखबीर सिंह, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. बलजीत कंदोला ने विभागाध्यक्ष डॉ. सोनल बिश्नोई, प्रो. सोम शर्मा, डॉ. सविता को बधाई दी तथा छात्रों का फूलमालाओं से स्वागत किया।

Related posts

कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों को अच्छे परिणाम के लिए तैयार करने के निर्देश

आदमपुर शिव कालोनी में पुलिसकर्मी के परिजनों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

SYL के लिए 41 हजार 637 लोगों ने दी गिरफ्तारियां, गिरफ्तारियों का बना रिकॉर्ड