हिसार

मोबाइल व नकदी छीनने के आरोप में एक गिरफ्तार

बकरी चुराने के तीन आरोपी भी पकड़े, रिमांड पर भेजा

हिसार,
हांसी शहर थाना की किला बाजार पुलिस चौकी ने मोबाइल व नकदी छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नानकपुरा हांसी के सोनू पुत्र राजेश के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने फरवरी 2019 में अपने साथी के साथ मिलकर हनुमान कॉलोनी हांसी के अशोक कुमार का मोबाइल व नकदी छीन ली थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एक अन्य मामले में हांसी सदर पुलिस ने बकरी चुराने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सिकंदरपुर निवासी जयभगवान, बर्रा खुर्द निवासी सनके व बास खुर्द निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। आरोप है कि इन तीनों ने जनवरी 2021 में मिलकपुर निवासी संदीप की बकरी चुरा ली थी। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गयां रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ करते हुए चोरीशुदा बकरी बरामद करने की कोशिश की जाएगी।

Related posts

19 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

17 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

जेएसपीएल को मिली बड़ी कामयाबी, फ्रांस को करेगी रेल ब्लूम का निर्यात