हिसार

किसानों को प्रधानमंत्री देंगे बड़ा तोहफा, धरतीपुत्र जल्द होंगे मालामाल—मनोहर लाल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के 3 गांवों में किसानों से रुबरु होते हुए सूबे के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा की नीति को साफ करते हुए कहा कि देश—प्रदेश के किसानों के लिए जल्दी ही बड़ी घोषणा केंद्र और राज्य सरकार करने वाली है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर चुके है। इसके बाद देशभर के धरतीपुत्र मालामाल हो जायेंगे।

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आगामी खरीफ फसल के लिए घोषित किया जाने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों की आय को दोगुना करने का काम करेगा। प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे है। जल्द ही किसानों के हित में नई नीति की घोषणा की जायेगी। किसानों को नई नीति का लाभ इस बार पैदा होने वाली फसल से मिलने लग जायेगा। कें इससे न केवल किसानों की आर्थिक स्थिती मजबूत होगी बल्कि उनकी एक पहचान भी स्थापित होगी। जो लोग खेती को छोड़ चुके है—वे लोग दोबारा खेती की तरफ लौट आयेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों को 400 करोड की राशि बीमा कंपनियों के माध्यम से दिलवाई जा चुकी है। इसमें से 72 करोड़ रुपये अकेले फतेहाबाद के किसानों मिले है। किसानों को 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा मिल रहा है। किसानों के लिए भावांतर भरपाई योजना योजना भी शुरु की गई है जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल, हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन कर्णसिंह रानोलिया, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, चेयरमैन जोगीराम सिहाग, चेयरमैन सत्यपाल शर्मा, चेयरमैन सुखवीर डूडी, उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी, जिला प्रभारी जवाहर सैनी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया, जिला महामंत्री सुजीत कुमार व आशा रानी खेदड़, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरजीत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान, निगरानी कमेटी अध्यक्ष मुनीष ऐलावादी, भाजपा युवा नेता अजय सिंधु, जिला सचिव कृष्ण बिश्नाई, कृष्ण सरसाना, पवन जैन, सीसवाल सरपंच घीसाराम, सदलपुर सरपंच चंद्रशेखर, बालसमंद सरपंच मंजू गर्ग, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरूण दत्त, प्रो. मंदीप मलिक, मंडल अध्यक्ष विक्रम कासनिया, ओमप्रकाश, हंसराज बेनीवाल, हंसराज जाजूदा, हरद्वारी लाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

यूथ डोनर्स सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

मेहंदी प्रतियोगिता मेंं नीरज बिश्नोई ने मारी बाजी

प्रदेश के भट्ठा मजदूरों की सुध ले खट्टर सरकार : सीटू

Jeewan Aadhar Editor Desk