हिसार

‘सुविधा से सम्मान’ कार्यक्रम के तहत महिलाओं व छात्राओं को वितरित किए 1000 से अधिक सेनेटरी नेपकिन

प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में पुष्पा कॉम्पलैक्स स्थित जन औषधि स्टोर ने किया कार्यक्रम

हिसार,
प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में हिसार के पुष्पा कॉम्पलैक्स स्थित पीएम जनऔषधि केंद्र की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ‘सुविधा से सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जितेंद्र जांगड़ा अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 250 से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने जन औषधि सुविधा सेनेटरी नैपकिन के फायदे और उपलब्धता की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के संचालक अनिल जांगड़ा व उनकी टीम ने महिलाओं व छात्राओं को 1000 से भी अधिक सुविधा सेनेटरी नैपकिन निशुल्क वितरित किए गए।

पीएम जन औषधि केंद्र के संचालक अनिल जांगड़ा व उनकी टीम में शामिल प्रवीण मेहता व मोहन ने बताया कि एक मार्च से जन औषधि सप्ताह शुरू हुआ है जो 7 मार्च तक चलेगा। इसी उपलक्ष्य में आज स्कूल में छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए। अनिल जांगड़ा ने कहा कि छात्राओं व महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री औषधि योजना के तहत बिल्कुल सस्ती दरों पर सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जबकि अन्य कंपनियों के ये नेपकिन काफी महंगे पड़ते है। सरकार की योजना अनुसार बड़े कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं आदि में सेनेटरी नेपकिन की व्यवस्था की गई है जहां मात्र पांच रुपये की मामूली दर पर पांच सेनेटरी नेपकिन मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनके अलावा भी प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत चल रहे औषद्यालयों में हर तरह की दवाइयों बाजार से कई गुणा कम दरों पर उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आम गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है ताकि उन्हें हर तरह की दवाइयां व सर्जिकल उपकरण सस्ती दरों पर मिल सके।

Related posts

बेस्ट प्रशासनिक अवार्ड से सम्मानित हुई एसपी प्रतीक्षा गोदारा

हिसार में पति—पत्नी सहित 4 मिले कोरोना पॉजिटिव

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजनों पर झुमें श्रद्धालु