हिसार

गुजविप्रौवि हिसार के हिंदी विभाग के विद्यार्थी सौरभ ने किया जेआरएफ उत्तीर्ण

हिसार,
यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विद्यार्थी सौरभ में यूजीसी जेआरएफ पास कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. किशनाराम बिश्नोई ने सौरभ को बधाई देते हुए उसे विभाग में सम्मानित किया।
प्रो. किशनाराम बिश्नोई ने कहा कि विभाग का यह प्रयास रहेगा कि और भी विद्यार्थी जेआरएफ और नेट पास करें। इस कार्य के लिए विभाग उनकी पूरी सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिंदी विभाग विद्यार्थियों के लिए नए-नए आयाम स्थापित करेगा।इस अवसर पर हिंदी विभाग से सहायक प्रोफेसर डा. गीतू, डा. बंसीलाल, डा. शर्मिला, कल्पना, अनीता ने एमए उत्तरार्द्ध के सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें यूजीसी की जानकारी दी। सभी ने सौरभ की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। हिंदी विभाग सौरभ की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है।

Related posts

उपायुक्त ने नारनौंद बाईपास व सडक़ निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

Jeewan Aadhar Editor Desk

बस अड्डे पर रोडवेज टीमें जांचेगी मास्क, वैक्सीन के लिए किया जाएगा जागरूक : राहुल मित्तल

Jeewan Aadhar Editor Desk

उच्चकोटि के विद्वान थे स्वामी विवेकानंद : रामचन्द्र बिश्नोई