हिसार

भाई सोमा शाह समिति हांसी की ओर से सातवां वार्षिक समारोह 7 को हांसी में

सरदार गुरविन्द्र शाह सिंह पानीपत वाले व अन्य करेंगे कीर्तन—प्रवचन

हिसार,
भाई सोमा शाह समिति हांसी की ओर से सातवां वार्षिक समारोह 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा। हांसी के मुलतान नगर स्थित माता मंदिर में आयोेजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार गुरविन्द्र शाह सिंह पानीपत वाले करेंगे जबकि सुभाष अनुराग मंच का संचालन करेंगे।
सेवादार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गुरूजी सरदार गुरविन्द्र शाह सिंह पानीपत वाले के अलावा मा. अमरजीत खुराना, सतीश कालड़ा हांसी व अन्य रागी जत्थों द्वारा कीर्तन एवं प्रवचन किए जाएंगे। कीर्तन—प्रवचन के बाद लंगर की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने बताया कि चौथी पातशाही धन—धन साहिब श्री गुरू रामदास जी तो वरूसाये होये भाई सोमा शाह जी के वंशज भाई मधरे शाह जी के कुल दिवाकर गद्दीनशीन सरदार गुरविन्द्र शाह सिंह की ओर से हांसी शहर में यह शब्द कीर्तन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार के कोरोना नियमों के अनुसार सोशल डिस्टेंस, मास्क व सेनेटाइजर का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Related posts

राजीव को मिस्टर व काजल को मिस लीडिंग के खिताब से नवाजा गया

Jeewan Aadhar Editor Desk

28 नवंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

कृषि यंत्रों पर अनुदान : किसान 18 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Jeewan Aadhar Editor Desk