हिसार

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने पहुंचे 800 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स

1400 स्ट्रीट वेंडर्स को मिल चुका है लोन का लाभ

हिसार,
नगर निगम परिसर में शनिवार को स्ट्रीट वेंडर्स के लिये प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इसमें नोडल अधिकारी अमित बेरवाल, एलडीएम अनुराग, सीपीओ धर्मपाल सिवाच, जेएंडके बैक, कैनरा बैंक, बैंक आफ बडोदा, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई बैंक सहित विभिन्न बैंकों के अलावा सीपीओ धर्मपाल सिवाच, सुनील गोयल आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के नोडल अधिकारी एमई अमित बेरवाल ने बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये का लोन स्ट्रीट वेंडर्स को मुहैया करवाया जाता है जिससे वह अपना रोजगार शुरू कर सके या उसे आगे बढ़ा सके। सरकार ने कोरोना काल में स्ट्रीट वेंडर्स को हुये आर्थिक नुकसान को देखते हुए इस योजना को चलाया है। उन्होंने कहा कि आज के कैंप में 2000 स्ट्रीट वेंडर्स को फोन करके लोन के लिये बुलाया गया था जिनमें से 800 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स कैंप में पहुंचे। नोडल अधिकारी ने बताया कि 1400 स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना का लाभ उठा चुके है जबकि अन्य लोगों को नियमित रूप से योजना को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिससे सभी इस योजना का लाभ उठा सके।

Related posts

सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ काला दिवस 10 को : कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

नन्हे-मुन्नों का लाडला, दुष्यंत चौटाला अब चलाएगा हिसार में अपनी पाठशाला!

आमजन को समाजवाद से रुबरु करवाने के लिए अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़े केंद्र सरकार—बजरंग दास गर्ग