हिसार (कुलश्रेष्ठ)
महावीर कॉलोनी में रहने वाले युवक करीबन 27 वर्षीय विकास की तेजधार हथियार से गले व ठोढ़ी पर वार कर हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के इरादे से वाटर वर्क्स के नाले के समीप खुदाई कर शव को दबा दिया। बीती देर शाम युवक के शव का एक हाथ बाहर निकला दिखा तो क्षेत्रवासियों से इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि विकास का पिछले कुछ समय से क्षेत्र के ही समीप रहने वाले युवकों से लड़ाई-झगड़ा हुआ था और संभवत: इसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर संदेहास्पद आरोपियों के खिलाफ हत्या करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत जांच आरंभ कर दी है। दूसरी तरफ पुलिस को यह भी पता चला है कि मृतक विकास के खिलाफ भी लड़ाई-झगड़ा सहित अन्य धाराओं के तहत दो मामले दर्ज हो रखे हैं।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि विकास मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करता था। 8 फरवरी की देर शाम विकास क्षेत्र के ही सीटू व उसके एक अन्य दोस्त के साथ रेलवे लाइन फाटक की तरफ गया था। उसके बाद से वह नहीं आया। उसकी तलाश भी की गई, मगर उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी की शाम को वाटर वर्क्स में जल आपूर्ति वाले नाले के नजदीक रहने वाले लोगों ने जमीन में एक व्यक्ति का हाथ निकला हुआ देखा तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच आरंभ कर की।
आरंभिक जांच में पुलिस को जहां विकास का शव मिला है, उसके समीप किसी तरह के खून के निशान या विकास द्वारा संघर्ष करने के किसी तरह के साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस को संभावना है कि आरोपियों ने विकास की हत्या किसी अन्य स्थान पर की है और वारदात के साक्ष्य को छिपाने व शव को खुर्दबुर्द करने के इरादे से विकास को पानी सप्लाई वाले नाले की दीवार के साथ पहले से खुदी जगह पर दफना दिया। पुलिस को यह भी संभावना है कि विकास की हत्या 8 फरवरी की रात को भी की जा सकती है , मगर स्थानीय कुत्तों द्वारा मिट्टी को उखाडऩे पर इस बारे में पता चला।
परिजनों ने इस दौरान पुलिस को बताया कि विकास का सीटू, विक्रम, विक्रान्त और मिर्जापुर के कमल के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोप है कि उस वक्त विकास को धमकी भी दी गई थी। परिजनों को संदेह है कि विकास की हत्या इस झगड़े से जुड़ी हो सकती है। वहीं पुलिस भी इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने आज दोपहर को विकास के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे