हिसार

भगवान परशुराम जन सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन, डॉ. बलजीत शास्त्री को किया सम्मानित

राज्यसभा सांसद जनरल डी.पी. वत्स ने दिया सम्मान

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति की ओर से न्यू ऋषि नगर स्थित संस्कृत ब्रह्म पाठशाला में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद जनरल डी.पी. वत्स ने शिरकत की व समारोह की अध्यक्षता समिति के संरक्षक एच.के. शर्मा ने की। दिव्या वैदिक ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बलजीत शास्त्री को मुख्य सम्मानित अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया जिसमें सांसद जनरल डी.पी. वत्स ने डॉ. बलजीत शास्त्री ज्योतिष वाचस्पति में गोल्ड मेडल मिलने व वैदिक ज्योतिष को बढ़ावा देने पर ‘ज्योतिष गौरव अवार्ड’ से सम्मानित किया। डॉ. बलजीत शास्त्री ने अपने संबोधन में सांसद डी.पी. वत्स से संसद में प्रस्ताव लाकर संस्कृत भाषा को विषय के तौर पर तीसरी कक्षा से लागू करवाने की मांग की और समिति द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों की प्रशंसा की।
समिति के संस्थापक प्रधान योगेंद्र शर्मा ने कहा कि डॉ. बलजीत शास्त्री ने वैदिक ज्योतिष में हिसार के साथ-साथ हरियाणा का भी नाम रोशन किया है। समिति उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। इस अवसर पर पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रधान विजय ढल, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान प्रमुख समाजसेवी दर्शन कौशिक, समाजसेवी साहिल कपूर, पार्षद पिंकी शर्मा, पार्षद टीनू जैन, पार्षद प्रतिनिधि युवा समाजसेवी सुशील शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, समाजसेवी गुलजार काहलो, पवन गिरधर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं समारोह में उपप्रधान संतलाल शर्मा, जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान राजकुमार शर्मा व महासचिव शीशपाल खांडाखेड़ी, छबीलदास शर्मा, आशीष लावट, मुरारी लाल शर्मा, निहाल सिंह सैनी, सुमन सैनी, राजेंद्र कौशिक, महेंद्र तलवंडी, बृजेश पांडे, ओमप्रकाश गर्ग, तेलूराम ढांडा, श्रवण शर्मा, जयभगवान शर्मा, प्रकाश भट्ठे वाले, अनिल जिंदल, महेश गोयल, राममेहर फौजी, भूपसिंह ओड, सुरेंद्र कौशिक, आचार्य शिवपूजन शास्त्री, दीपक ढल, मा. रामजीलाल, महाबीर शर्मा, ज्योतिप्रकाश, यदु शास्त्री राममेहर शास्त्री व समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

27 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार ही चुनावों में भी बीसी ‘ए’ व बीसी ‘बी’ को दिया जाए आरक्षण : ओपी कोहली

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हरियाणा की राजनीति में स्थापित करेगा नए कीर्तिमान : सुजीत

रोटरी क्लब हिसार 51वीं वर्षगांठ पर 11 को लगाएगा विशाल रक्तदान शिविर