हिसार

महिलाओं के प्रति दृष्टिïकोण को बदलकर उन्हें आगे बढऩे के अवसर उपलब्ध करवाने का संकल्प लें : अतिरिक्त उपायुक्त

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

हिसार,
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमें महिलाओं को आगे बढऩे के अवसर उपलब्ध करवाने तथा उन्हें हर क्षेत्र में बराबरी का हक देने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान को लेकर अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चलाए गए हैं। इन योजनाओं व कार्यक्रमों के साथ पूरे समाज को महिलाओं के प्रति अपने दृष्टिकोण को भी बदलना होगा, तभी महिला सशक्तिकरण की अवधारणा वास्तविक रूप में सार्थक होगी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लघु सचिवालय बैठक कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नंगथला की छात्रा ज्योति को राज्य स्तर पर आयोजित ऑनलाइन स्पॉट पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम आने पर 5100 रुपये तथा विश्वास सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा काजल को द्वितीय आने पर 2100 रूपये का चैक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चंडीगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना संदेश दिया। बैठक कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम किया गया था। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनीता दलाल, सीएमजीजीए दीप ठक्कर व सौम्या सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

निगम आयुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक, बोले – अधिकारी करें मॉनिटरिंग कोई व्यक्ति न रहे भूखा

हरियाणा CM की फर्जी रसीद वायरल :गुरु जंभेश्वर लंगर समिति ने 50 रुपए की बिना नाम की पर्ची दी, मनोहर लाल लिख वायरल की

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे आदमपुर के 4 गांवों का दौरा—विस्तृत रिपोर्ट जानें