हिसार

शहीदी दिवस पर जिले में 10 रक्तदान शिविर लगाएगी निफा संस्था

संस्था पदाधिकारियों ने की अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात

हिसार,
नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटी (निफा) की ओर से 23 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हिसार में आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियां तेज कर दी गई है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हिसार में 10 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निफा के जिला अध्ध्यक्ष महेश कुमार ने ब्यौरा देते हुए बताया कि 23 मार्च को जिले के खेड़ी बर्की, सुलखनी, मिगंनीखेड़ा, कंवारी, डोबी, सुंडावास, रावलवास, मिर्जापुर व जाट कॉलेज हिसार में ये रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों को सुचारू रूप से चलाने के लिए निफा अध्यक्ष महेश कुमार व सचिव पी. के. मुंधनियन आज हिसार की उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी, एडीसी अनीश यादव, नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग, दयानंद कॉलेज के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह चहल, संस्था के संरक्षक डॉ. योगेश बिदानी, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, नीलम सुंडा, हनुमान वर्मा, राजपाल आदि अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की और शिविर के सफल संचालन के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर शहीदी दिवस पर रक्तदान करके सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आह्वान किया गया है। इस मौके पर उनके साथ अंकित, मोनिका, रिंकू, मनीषा, मनीष, सतीश कुमार और सौरभ आदि मौजूद रहे।

Related posts

मानवता की भलाई के लिए सभी मिलकर करें सहयोग, कैंप का आयोजन सराहनीय : कुलपति

पेटवाड़ से नारनौंद सडक़ मार्ग का अपग्रेडेशन तथा हांसी जींद रोड से पेटवाड़ नारनौंद रोड का होगा सुधारीकरण

Jeewan Aadhar Editor Desk

संदीप सांगवान को द्रोणाचार्य अवार्ड मिलने की घोषणा से खेल जगत में खुशी की लहर