हिसार

सुभाष भानखड़ व डॉ. संदीप सिंहमार को मिला डॉ. एस. राधाकृष्णन अवॉर्ड

हिसार,
हिसार जिले के दो शिक्षाविदों सुभाष भानखड़ व डॉ. संदीप सिंहमार ने राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। दोनों शिक्षकों को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. एस. राधाकृष्णन कैरियर एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया है। भानखड़ व सिंहमार को यह सम्मान मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी,परिषद के अध्यक्ष आई एस गणेश व सचिव डॉ. वर्षा ने प्रदान किया। सुभाष भानखड़ खरड़-अलीपुर स्थित भारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संचालक हैं व इसी गांव के रहने वाले हैं। इन्हें ग्रामीण क्षेत्र में कम संशाधनों के होते हुए भी बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए यह अवार्ड दिया गया है। भानखड़ व इनके स्कूल को लगातार चार वर्षों से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 2018 में महामहीम राज्यपाल व 2018 में ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अलंकरण समारोह में भी सम्मानित किया जा चुका है। इसी प्रकार शिक्षाविद्द डॉ. संदीप सिंहमार को ग्रामीण स्तर पर शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने व शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन शोध करने के लिए सम्मान दिया गया है। इससे पहले भी डॉ. सिंहमार को 31जनवरी को नई दिल्ली में नेशनल लेवल पर गुरु द्रोणा अवार्ड व इंटरनेशनल लेवल पर एक जून को बैंकॉक में इंडो ग्लोबल कैरियर एक्सीलेंस अवार्ड मिल चुके हैं।

Related posts

21 जुलाई को आदमपुर में बदलता रहेगा मौसम, जानें किस समय होगी बरसात

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने अधिकारियों को किसानों के उत्पादों का भुगतान 72 घंटे में करने के दिए निर्देश

जनता के संघर्ष व सरकार के सहयोग से एन्हासमेंट राशि में भारी कमी आई : श्योराण

Jeewan Aadhar Editor Desk