हिसार

पहलवान योगेश्वर दत्त ने किया स्वदेशी मेले का शुभारंभ

हरियाणवी पॉप स्टार गजेन्द्र फोगाट ने मचाया धमाल

हिसार,
स्वदेशी जागरण मंच की हिसार इकाई की ओर से बुधवार को पुराने गर्वनमेंट कालेज के मैदान में लगाये गये पांच दिवसीय हिसार गौरव स्वदेशी मेले का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मेले की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने की जबकि समाजसेवी राजेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्य वक्ता के रुप में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख प्रदीप शर्मा दीपक ने भाग लिया। सभी अतिथियों ने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि ऐसे मेलों से युवा पीढ़ी में जागरुकता आती है। मेला आयोजन समिति के प्रमुख अनिल गोयल व मेला संयोजक संजय सूरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किये। सायंकाल हरियाणवी पॉप स्टॉर गजेन्द्र फोगाट ने अपनी प्रस्तुति देकर धमाल मचाया।

इससे पूर्व प्रात: हवन-यज्ञ किया गया। उपस्थित लोगों ने यज्ञ में आहुति डाली। इसके साथ ही संगीतमयी योग व ध्यान शिविर लगाया गया जिसमें अनेक साधकों ने भाग लिया। इसके बाद बच्चों की रंग भरो प्रतियोगिता, एकल नृत्य प्रतियोगिता, सलाद की प्लेट सजाने की प्रतियोगिता करवाई गई। मंच संचालन राहुल शर्मा व मोना ने किया। प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल राकेश चराया, विनोद कंसल, सुरेन्द्र कालरा, ईश्वर नाटा, नितिन शर्मा, महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, भारत मेहरवाल, संजीव शर्मा, लोकेश असीजा, रोहित अग्रवाल, डा. अजीत कुमार बबीता रानी, प्रदीप, मोहित आदि उपस्थित रहे।

Related posts

महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे सरकारी कर्मचारी, पैंशनधारक व उनके आश्रित : डा. रमेश बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर पंचायत समिति यूनियन ने किया धरने का समर्थन

आदमपुर में भी 5 से शुरू होगी सरसों खरीद