हिसार

चौधरीवास टोल पर गरजे किसान, लगाया किसान विरोधी रवैया अपनाने का आरोप

76वें दिन भी फ्री रहे जिले के चारों टोल, 15 मार्च को करेंगे प्रदर्शन

हिसार,
अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले के चारों टोल लगातार 76वें दिन भी फ्री रहे। इस दौरान किसानों ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इन सरकारों पर किसान विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
चौधरीवास टोल प्लाजा पर धरने की संयुक्त अध्यक्षता मंगतराम देवा व महावीर चिड़ोद ने की। धरने में भवन निर्माण कामगार यूनियन सीटू से संबंधित सैंकड़ों मजदूरों ने धरने में शिरकत की। धरने को संबोधित करते हुए भवन निर्माण कामगार यूनियन के राज्य अध्यक्ष देशराज जांगड़ा, राज्य सचिव मनोज सोनी व राज्य कमेटी सदस्या निर्मला देवी ने बताया की मोदी सरकार श्रमिकों के सभी हितकारी कानूनों को बदलकर देसी व विदेशी बड़े कारपोरेट गानों को को मजदूरों का शोषण करने का अधिकार दे रही है। उन्होंने कहा कि इन तीनों काले कृषि कानूनों का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव दिहाड़ीदार मजदूर और गरीब आदमी पर पड़ेगा। इसलिए देश का करोड़ों करोड़ किसान व मजदूर एकजुट होकर इस मोदी सरकार को इन तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन लड़ रहे हैं। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती हुई कीमतों एवं बेशुमार बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ और सरकार की निजीकरण नीति के विरोध में आगामी 15 मार्च को देश की तमाम राष्ट्रीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनें अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर भारी रोष प्रदर्शन करेगी। किसान नेता सुभाष कौशिक व सोमबीर पिलानिया ने बताया की आज के धरने में सीटू जिला कमेटी हिसार से सरोज, संजय, सुरेंद्र, लीलूराम जांगड़ा, प्रवीन, ईश्वर सिंह, सुरेश, प्रदीप, संजय, गुलशन, लक्ष्मी कैमरी, ममता, पिंकी इत्यादि सैंकड़ों मजदूर शामिल हुए। इनके अतिरिक्त कुलदीप लोहचब, संदीप ग्रेवाल, संदीप रावलवासिया, भूप सिहाग, कालिया सिहाग, सेठी सिहाग, श्रवण तरड़, मांगेराम जाखड़, बलवीर बिश्नोई, शमशेर, संतू पिलानिया व सतवीर पिलानिया इत्यादि शामिल रहे।

Related posts

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन बना जन आंदोलन

मांग दिवस मना कर्मचारियों ने की पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांगv

राजनीतिक दलों के बहकावे में आकर भाईचारा न बिगाड़ें जनता : किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk