हिसार

वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय संरक्षक सौमया जुलू 6 को हिसार में

हिसार,
वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय संरक्षक सौमया जुलू 6 नवम्बर को हिसार आएंगे। जिला संपर्क प्रमुख नीरज गुप्ता ने बताया कि उनके आगमन पर वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा की एक विशेष बैठक वीरवार रात्री 8 बजे आश्रम के कार्यालय में होगी। बैठक में विभाग, जिला एंव नगर की कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कि सौमया के साथ अखिल भारतीय नगरीय कार्य के सहप्रमुख व क्षेत्र संगठन मंत्री भगवान सहाय, उत्तर क्षेत्रीय नगरीय कार्य प्रमुख जयभगवान, प्रांत अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल, प्रांत सह सचिव सीए रामनिवास अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। रामबाबू अग्रवाल ने बताया कि श्री जुलू उत्तर भारत के 6 राज्यों के प्रवास पर है। अपने प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के प्रबुद्धजनों से भी वे मुलाकात करेंगे।

Related posts

नियम विरूद्ध वृद्धावस्था पैंशन लेने वालों की होगी जांच : डा. सैनी

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सावधानियां व सतर्कता बरतें नागरिक : : डा. प्रियंका सोनी

एससी आयोग के निदेशक ने किया हिसार के एसपी से जवाब तलब