हिसार

बीड़ बबरान धाम में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

हिसार,
श्रीश्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट बीड़ बबरान, हिसार के तत्वाधान में 48वें श्री बबरान नरेश प्रकटोत्सव व श्रीश्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज से खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा से पूर्व विश्व की सबसे कम उम्र की कथा व्यास देविका दीक्षित के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई जो आसपास के क्षेत्र से गुजरते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंची। आज कथा के पहले दिन कथा व्यास देविका दीक्षित ने कथा का महात्म्य बताया। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण करने से जीवन की दिशा व दशा तक बदल जाती है। इस अवसर पर समाजसेवी विनोद कुमार ने परिवार सहित मुख्य यजमान के रुप में भागवत का पूजन किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान शिव कुमार सिंगल, प्रमोद शर्मा, प्रेम कश्यप, रामशरण, सुरेश कुमार, अरविंद शर्मा, भरत सिंह, सोनू आदि भी उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के महांमत्री सुरेन्द्र लाहौरिया ने बताया कि 21 मार्च तक बीड़ बबरान धाम में दोपहर बाद 2 बजे से 6 तक श्रीमद्भागवत कथा चलेगी। कथा के अंतिम दिन 21 मार्च को सायं 7 बजे भंडारा चलाया जाएगा। रात्रि 8 बजे बबरान नरेश का महाभिषेक किया जाएगा व प्रभु इच्छा तक श्रीश्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंडी आदमपुर से भजन गायक सुनील डाया नामदेव, फतेहाबाद से अमित मुंजाल, उकलाना से अमित सोनी व चंडीगढ़ से वैभव श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।

Related posts

कठिन परिस्थितियों में भी अपना पूरा योगदान दे रहे एमपीएचडब्लू

तेज बरसात और हवाओं ने बरपाया कहर, सैंकड़ों पेड़ गिरे—फसलों में नुकसान

Jeewan Aadhar Editor Desk

ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता बढ़ाने को लगाया रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त एकत्र