हिसार

गुरुकुल धीरणवास की आम सभा में कई फैसले

स्वामी आर्यवेश को कुलपति बनाया, कई सदस्य समिति में शामिल

हिसार,
गुरुकुल धीरणवास की आम सभा स्वामी आर्यवेश की अध्यक्षता में हुई जिसमें आपसी विचार-विमर्श के बाद कुछ निर्णय लिये गये। फैसलों के तहत पूर्व में गठित समिति का समय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक बढ़ाया गया, तब तक यही समिति देखभाल करेगी, स्वामी आर्यवेश को आम सभा ने सर्वसम्मति से गुरुकुल धीरणवास के कुलपति पद पर निर्वाचन किया।
गुरुकुल धीरणवास के प्रवक्ता सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि नव दीक्षित संन्यासी स्वामी आदित्यवेश का गुरुकुल में पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके अलावा रामस्वरूप कालीरावणा, मंडी आदमपुर की अध्यक्षता में कई सदस्य समिति में शामिल किए गए। इनमें सेठ बजरंग लाल गोयल, सेठ ताराचंद आर्य, नंदराम सांगवान, पूर्व तहसीलदार महावीर सिंह, शमशेर नंबरदार, शोभाचंद्र आर्य, जगदीश चंद्र, इंद्रजीत आर्य, खजानसिंह आर्य, सूबेसिंह, आर्य, डॉ. मा. दलीप सिंह, कै. सूबेसिंह, महेन्द्र सिंह आर्य, दलबीर सिंह आर्य, सुरेन्द्र आर्य, डॉ. अनूप सिंह, बलवीर देशवाल, अनूप सिंह बिजला, दिलबाग सिंह हुड्डा, सतवीर नंबरदार, पूर्व एसडीएम संतलाल पचार, सूबेदार हरि सिंह, यतिंद्र आर्य, सेठ राजकुमार आर्य शामिल हैं।
बैठक में युद्धवीर आर्य, दयानंद ढांडा, रामकिशन पंवार, भीलसिंह धतरवाल, रामवीर, रोहतास, नरेश, विनोद, महावीर फौजी, तेलूराम आर्य, देवेंद्र सैनी, नरेंद्र मिगलानी, कुलबीर सिंह, डॉ. पृथ्वी सिंह, सीताराम, राजमल ढाका, नत्थू सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

दवा घोटाला : हिसार का नागरिक अस्पताल संदेह के घेरे में

प्रधान की पत्नी ने विधायक की पत्नी को सुनाई खरी-खरी

8 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम