हिसार

शमशेर नंबरदार लाडवा सर्वसम्मति से हरियाणा पूनिया खाप के राज्य प्रधान बने

हिसार,
हरियाणा के पूनिया खाप के प्रतिनिधियों का सम्मेलन कैथल जिले के भागल गांव में हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता सरदार भूपेन्द्र सिंह जेलदार ने की जबकि संचालन मा. सुभाष पूनिया ने किया। सम्मेलन में पूरे हरियाणा से 1460 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से शमशेर सिंह नंबरदार लाडवा को हरियाणा पूनिया खाप का राज्य प्रधान चुना गया। नवनियुक्त राज्य प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वे पूनिया खाप के हितों के लिए लगातार संघर्ष जारी रखेंगे।
सम्मेलन में सत्यवान जांडली, मा. सतीश, बलबीर ब्यानाखेड़ा, अमीर सिंह ज्ञानपुरा, रामकेश मतलोडा दिलदार सरेड़ा, बसाऊ उदयपुर, रमेश किरोड़ी, सरबत कनोह, सतू प्रधान, महाबीर निड़ानी, पालाराम मिर्जापुर, जगदीप हुड्डा, अशोक सातरोड़, सोहन, इन्द्र फ्रांस वाला, कृष्ण बरोली, किताबा अलीपुरा, बलजीत केलरम, रघुबीर सिंघवा खेड़ा, विजय दरियापुर, लाल सिंह, बसाऊ देवीगढ़, कपूर सिंह रोशनखेड़ा, गुलाब अशवाला, रविन्द्र मंगाली, दर्शन, बलवान मदनहेड़ी, सुभाष कंडेला, जितेन्द्र, होशियार सिंह कौल, राजेश, बलजीत हसनपुर, सज्जन नलवा, जगदेव, जगतराम, सूबेसिंह, उदयपुर, महिपाल शास्त्री मतलोडा, नूनिया खरब, मा. कपूरसिंह प्रधान, मा. हरिसिंह, धर्मसिंह पूनिया, महेन्द्र सिंह पूनिया, महेन्द्र सिंह पूनिया, जातिराम चेयरमैन, राजकुमार ठोलेदार, धर्मबीर आदि मौजूद रहे।

Related posts

कवडिय़ों की सेवा के लिए 26 को रवाना होंगे श्रद्धालु

दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र से ऑक्सीजन सेवा शुरु

जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए समय की पाबंदी नहीं : उपायुक्त