हिसार

बरवाला के नर्सिंग कॉलेज की छात्रा रही राज्यभर में प्रथम

हिसार,
बरवाला के नेशनल ऑफ नर्सिग कॉलेज की छात्रा नवदिशा शर्मा ने रोहतक की पंडित भगवत दयाल मेडिकल यूनिवर्सिटी से पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान हासिल किया है। नवदिशा शर्मा बहादुरगढ़ की रहने वाली है और नेशनल ऑफ नर्सिग कॉलेज बरवाला की एमएससी नर्सिंग की द्वितीय क्लास की छात्रा है। नवदिशा शर्मा ने 1300 अंक में से 1113 अंक हासिल किए है और अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है। नेशनल ऑफ नर्सिग कॉलेज बरवाला की प्राचार्या सुभा शकरी ने छात्रा नवदिशा शर्मा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related posts

जैविक व जीरो बजट प्राकृतिक खेती वर्तमान समय की जरूरत : कुलपति

श्री गोबिंदगढ़ गुरुद्वारा बीड़ बबरान दे रहा लॉकडाऊन में लंगर की सेवाएं, रोजाना 400 लोगों के लिए बन रहा लंगर

सीएम के हिसार कार्यक्रम रद्द, नहीं होगी नलवा रैली

Jeewan Aadhar Editor Desk