हिसार

श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर में शुरू हुई मेहंदी की चुंदड़ी की रस्म

हिसार,
श्री ठाकुर जी का आंनद उत्सव, ‘फागुन महोत्सव’ जिसका श्री बांके बिहारीलाल के सभी भक्त भी बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं, इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से हिसार के वृन्दावन धाम में फाल्गुन महोत्सव अबीर गुलाल के संग 21 मार्च को मनाया जाएगा। इस वर्ष श्री बांके बिहारी और किशोरी जी के हिसार में 477वां प्रकाट्य वर्ष पर पूरा वर्ष उत्सवों की रहेगी धूम रहेगी।
मंदिर के महंत राहुल शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में श्री बांके बिहारी और राधे रानी की मेहंदी की चुंदड़ी का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने मन्नतों के लिए चुंदड़ी पर हाथों की थाप और मंदिर में मेहंदी की रस्म शुरू की, राधे रानी का श्रृंगार और श्री बांके बिहारी की बांसुरी भी भक्तों ने चढ़ाई और खूब आनंद उठाया। मेहंदी की चुंदड़ी पर एक महीने तक भक्तजन अपनी मन्नतों के लिए, मेहंदी लगा सकते है उसके बाद यह 110 मीटर की चुंदड़ी श्री बांके बिहारी जी के श्री चरणों में वृंदावन भेंट की जाएगी। मेहंदी के उत्सव में भक्तों में भोगस्वरूप ठंडाई, ठंडे रसगुल्ले व कचौरी सब्जी बांटी गई। भक्तों ने बृज के भजनों पर थिरकते हुए बृज की होली खेली। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को प्राकट्य उत्सव के दौरान भी समाज का आयोजन किया जाएगा व चुनिंदा भजन गायकों द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। सभी भक्तों के लिए विशेष भोजन प्रशाद की व्यवस्था रहेंगी।

Related posts

आदमपुर के जवाहर नगर व भादू कालोनी में कंटेनमेंट जोन बनाए

सब्जी मंडी बरवाला में बरती जा रही सोशल डिस्टेंसिंग : चेयरमैन रणधीर धीरु

ब्राह्मण समाज से माफी मांगे भाजपा सरकार : कुलदीप