फतेहाबाद

वल्र्ड स्पैरो डे के अवसर पर भोडिया खेड़ा कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन

फतेहाबाद,
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ा खेड़ा में 20 मार्च को वल्र्ड स्पैरो डे के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जंतु विज्ञान के प्राध्यापक विजय सिंह ने एक विस्तार व्याख्यान दिया और कहा कि घरेलू चिडिय़ा की संख्या दिनों-दिन घटती जा रही है। इसके कई कारण हैं जैसे प्रदूषण, घरों का डिजाइन तथा पेस्टिसाइड्स का फसलों में ज्यादा प्रयोग करना, क्योंकि चिडिय़ा अपना घोंसला पेड़ों पर न बनाकर घरों में बने हुए छोटे-छोटे सुराखों में बनाती है। इसलिए नए डिजाइन के घरों में चिडिय़ा अपना घोंसला नहीं बना सकती। यह भी चिडिय़ा के दिनों-दिन कम होने का एक कारण है।
उन्होंने कहा कि चिडिय़ा की संख्या बढ़ाने के लिए हमें गर्मी के मौसम में पानी का प्रबंध तथा खाने का प्रबंध अपने घरों के आसपास करना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि चिडिय़ा तथा बाकी जीव-जंतुओं को बचाया जा सके। इस अवसर पर महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना गोदारा ने महाविद्यालय प्रांगण में पेड़ पर एक मिट्टी का बर्तन बांधा तथा बच्चों को भी शपथ दिलाई कि वे अपने घर और आसपास इस तरह के बर्तन में खाने तथा पानी का प्रबंध करेंगे, जिससे हम चिडिय़ा तथा बाकी पक्षियों की संख्या को बढ़ाने में सफल रहे। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर हवासिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र, कपिल, सतीश वर्मा, वैजयंती जाखड़, रीटा रानी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

कुत्तों ने किया युवक का शिकार, नोच—नोच कर खाया शव

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद के उपचाराधीन तीन कोरोना संक्रमित बुजुर्गों ने तोड़ा दम

Jeewan Aadhar Editor Desk

..तो जेल में रहेंगे इनेलो के विधायक, राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय पदाधिकारी