हिसार

अनिल गोयत लगातार तीसरी बार बने जिला प्रधान

बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हिसार के जिला चुनाव सम्पन्न

हिसार,
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन जिला हिसार का त्रिवार्षिक प्रतिनिधि सम्मेलन सामुदायिक केंद्र मे आयोजित किया गया। इसमें जिला कमेटी हिसार के साथ-साथ जिला हिसार की सभी ब्लॉक कमेटियों ने भी शिरकत की। इस दौरान राज्य प्रधान ओमपती मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रही।पर्यवेक्षक की भूमिका सर्व कर्मचारी संघ से जिला सचिव नरेश गौतम, सह सचिव अशोक सैनी, राज्य सदस्य राजेश कुमार, मनदीप राठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान अनिल गोयत ने की।
चुनावी प्रक्रिया के दौरान बहुमत से अनिल गोयत को जिला हिसार प्रधान, राजबीर सिंह स्याहड़वा को सचिव, उषा गिल को कैसियर, विकाश व बलजीत को उपप्रधान मनोनीत किया गया।
मनोनीत सदस्य जल्द ही बैठक करके कार्यकारणी का विस्तार करेंगे।
इस दौरान मनोज कुमार, अनिल यादव, सुदेश कुमारी, सुरेश कुमार, बंसीलाल, अंग्रेज सिंह, नानूराम, जितेंद्र मलिक, प्रताप सहरावत, सुनील सिसाय समेत सभी ब्लॉक कमेटी व जिला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

संयुक्त जल संघर्ष समिति ने दी 20 जनवरी के बाद दोबारा आंदोलन की चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सिवरेज के पानी किया आदमपुर के लोगों को परेशान, विधायक और भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी

अभी 14 दिन कंटेनमेंट जॉन में ही रहेगी एमसी कॉलोेनी, अर्बन एस्टेट क्षेत्र

Jeewan Aadhar Editor Desk