फतेहाबाद,
शहीदी दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों केअधिकारियों ने मंगलवार को लघु सचिवालय के समीप स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस मौके पर डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, डीआईपीआरओ आत्मा राम कसाना, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, सुरेन्द्र चुघ, जोगिन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव सिंह सहित ज्ञात-अज्ञात शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आत्मा राम कसाना ने संयुक्त रूप से कहा कि शहीद राष्ट्र की धरोहर हैं, और शहीद किसी एक जाति या समाज के नहीं होते बल्कि वे पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हमारा देश अनेक शहीदों की शहादत व स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आजाद हुआ और आज हम आजादी की खुली हवा में सांस शहीदों की बदौलत ही ले रहे है। उन्होंने कहा कि भारत की स्वंतत्रता में जिन महान योद्धाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उन शूरवीरों में शहीदे-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू व व उधम सिंह कम्बोज, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि शहीदों तथा अन्य देश भक्तों का नाम आदर व सम्मान से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि जो कौम व समाज शहीदों का मान सम्मान नही करती वो ज्यादा दिन तक जिन्दा नही रह सकती। अधिकारियों ने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे शहीदों के दिखाए हुए मार्ग का अनुसरण करें ताकि एक स्वच्छ समाज और राष्ट्र का निमार्ण हो सके।