हिसार,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले के सभी 9 खण्डों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आजादी के उन वीर शहीदों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजली दी, जिन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर करके देश को आजाद करवाया। ग्रामीण महिलाओं ने वीर सपूतों की गौरव गाथाओं का वाचन किया और युवा पीढी को भारत मां की रक्षा के लिए वीरों और वीरांगनाओं के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। बालिकाओं ने शहीदों की याद में मनमोहक प्रस्तुति दी और अपनी कविताओं के माध्यम से वीर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि यह महोत्सव ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढी वीरों के बलिदान से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें। इस मौके पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी विरेन्द्र श्योराण, धर्मपाल, अनु मलिक, संजय कुमार, रमेश, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, दीपक, अनूप कुमार, राकेश व बलविन्द्र आदि उपस्थित रहे।