हिसार,
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा हिसार के सहयोग से कटला रामलीला स्थित तेरापंथ भवन में 6 दिवसीय एक्यूप्रैशर चिकित्सा कैंप संपन्न हुआ। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के मंत्री गौरव जैन ने बताया कि यह कैंप 19 से 24 मार्च तक चला जिसमें लगभग 120 लोगों ने लगातार 6 दिनों तक एक्युप्रैशर चिकित्सा का लाभ उठाया। शिविर में एक्युप्रैशर चिकित्सा से लोगों को काफी लाभ मिला। एक्युप्रैशर कैंप में डॉ. राममनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमानगढ़ राजस्थान के डॉ. सुरेंद्र वर्मा व डॉ. हरपाल सिंह ने अपनी सेवाएं दी। इस कैंप में बुजुर्गों व महिलाओं ने सेवाओं का सबसे अधिक लाभ उठाया जिन्होंने कैंप आयोजित करने के लिए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा का धन्यवाद किया।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष संजय जैन ने इस अवसर पर कहा कि एक्युप्रैशर चिकित्सा स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद लाभकारी है जो बिना दवाई के हमारी अनेक बीमारियों का निदान करती है। इस चिकित्सा पद्धति का हमें अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए। इसी उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने भविष्य में इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का विश्वास दिलाया। कैंप में कमर दर्द, कब्ज, गैस, तेजाब, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, शूगर, बवासीर आदि का मशीनों व शरीर के विभिन्न प्वाईंट दबाकर इलाज किया गया।
कैंप में मुख्य रूप से तेरापंथ सभा के संरक्षक महाबीर प्रसाद, अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री गौरव जैन, कोषाध्यक्ष कमल जैन, निर्मल जैन, अटल बिहारी जैन, अनिल जैन, सुरेश जैन बैंक वाले, अभिषेक सुराना व मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।