हिसार

मुख्य खेत फसलों के गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन की तकनीकें विषय पर प्रशिक्षण का समापन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के रामधन सिंह बीज फार्म की ओर से मुख्य खेत फसलों के गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन की तकनीकें विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में रामधन सिंह सीड फार्म के निदेशक डॉ. रामनिवास ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों को रबी, खरीफ व ग्रीष्म ऋतु में बोई जाने वाली सभी मुख्य फसलों के बीज उत्पादन से जुड़े 37 व्याख्यान दिए गए। इन सभी व्याख्यानों का संग्रह करके एक कम्पैंडियम तैयार किया गया जिसे किसानों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बीआर कंबोज ने किसानों को प्रशिक्षण के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें अपने खेत में व्यापार को जोडऩा ही होगा। एग्रीकल्चर में एग्रीबिजनेस करके ही किसान अपनी आमदनी मेें इजाफा कर सकते हैं। साथ ही किसान बीज व्यवसाय को अपनाकर भी अधिक लाभ कमा सकते हैं। इस प्रशिक्षण में 25 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सभी किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षण के समन्व्यक डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. अरविन्द सिंह मलिक, डॉ. पुनीत कुमार व डॉ. राजेश कथवाल उपस्थित थे।

Related posts

एक छोटी—सी लापरवाही से गई 4 दोस्तों की जान, 2 गंभीर

दर्जी सीम दे निशान म्हाने खाटू जाणा स….

उकलाना के बदलेंगे दिन, किसानों की आय होगी दोगुनी—ओपन जिम सहित कई योजनाओं को मिली मंजूरी