हिसार

जनस्वास्थ्य व सिंचाई विभाग के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ जिले में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें : डीसी

गर्मी के मौसम के मद्देनजर जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक ली

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ जिले में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गर्मी के मौसम के मद्देनजर वे बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी।
उपायुक्त ने कहा कि पेयजल अभाव वाले गांवों में जलापूर्ति को लेकर सभी प्रबंध दूरूस्त होने चाहिए ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने बैठक के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई विभाग तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों से एक-एक करके पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति को जाना। उन्होंने कहा कि पानी मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है, इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि आम जनता को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि यदि गर्मी के मौसम में कहीं पर भी पेयजल आपूर्ति में लापरवाही हुई तो संबंधित जेई व एसडीओ की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी को कोई समस्या सामने आती है तो वह अविलंब अपने एसडीएम से संपर्क करें और पूरी स्थिति की जानकारी दें। बैठक में हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत, हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

मत्स्य, वित्त व स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न सेवाओं व योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य : एडीसी

आर्ट ऑफ लिविंग का सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन 21 को भारत माता मंदिर में

Jeewan Aadhar Editor Desk

आरोही मॉडल स्कूलों में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला प्रक्रिया आरंभ, 16 मार्च तक होगा आवेदन व 20 मार्च को होगी परीक्षा