हिसार

एचएयू में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प 30 को : देवेन्द्र सिंह दहिया

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस अस्पताल में सिविल अस्पताल की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने बताया कि इस दिन 60 वर्ष से ऊपर के शेष बचे सभी लोगों को तथा 45 से 60 वर्ष के बीच के उन लोगों को टीका लगाया जाएगा जो किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले 22 मार्च को दूसरा मेगा कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 130 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। डॉ. अशोक चौधरी ने बताया कि कोरोना का टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है तथा इस से किसी प्रकार का कोई साइड इफैक्ट नहीं होता। कैंप को सफल बनाने में कैम्पस हॉस्पिटल की एसएमओ डॉ. प्रीति मलिक, सामान्य अस्पताल हिसार की सीएमओ डॉ. रतना भारती, डिप्टी सीएमओ डॉ. तरुण शर्मा, एनएसएस प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर डागर, डॉ. पुष्पेंद्र सहित एनएसएस स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

सडक़ दुर्घटना में घायल बंदर को श्री वैष्णव गौशाला अग्रोहा में प्राथमिक उपचार दिया

आदमपुर : आंखों की नि:शुल्क जांच और ट्राइसाइकिल, कृत्रिम अंग वितरण 13 जनवरी को

प्रेमिका ने फेंका प्रेमी पर तेजाब, प्रेमी की हालत गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk