हिसार

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 5 को करेंगे मांगों के लिए प्रदर्शन : यादव

चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की हिसार ब्लॉक कमेटी की बैठक में कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने उठाई मांग

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की हिसार ब्लॉक कमेटी की बैठक सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संदीप कुमार खरोड ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी व जनविरोधी फैसले ले रही है। सरकार ने हाल ही में जो 1054 स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है उसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि पार्ट टाइम एजुसेट चौकीदार और मीड डे मील वर्कर जो 15-16 साल से काम कर रहे हैं उनको सरकार ने घर भेजने का फैसला लिया है, जिसको यूनियन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य कमेटी के आह्वान पर प्रत्येक जिला मे 5 अप्रैल को सभी चतुर्थ श्रेणी एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि काफी बार मांग करने के बावजूद अभी तक वर्ष 2019-2020 के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी से दोहरी ड्यूटी ना ली जाए, पार्ट टाइम कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाई जाए व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गेहूं ऋण देने को लेकर पत्र जल्द जारी की जाए और 1057 स्कूल बंद करने का फैसला सरकार वापस ले। उन्होंने बताया 26 मार्च को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सभी रोडवेज डिपो पर 2 घंटे का रोष प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल होंगे और किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे।
बैठक में प्रकाश, उमेद, सुरेश कुमार, बलवान, सुभाष, दर्शना देवी, संतोष देवी, वीरमती, रानी, जयवीर सिंह दलाल, कृष्ण कुमार यादव व संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

स्टोम वॉटर डिस्पोजल का निर्माण होने से बदलेगी महावीर कॉलोनी एरिया की सूरत : विधायक गुप्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया, सीजेएम विशाल व नगराधीश विजया मलिक ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

उम्र है तो सब तरह के देखने पड़ेंगे हमें खेल ….