हिसार,
सैंबो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सिरसा सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हाल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सैंबो कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार के खिलाडिय़ों ने सराहनीय प्रदर्शन कर पदक जीते। इस चैंपियनशिप में प्रदेशभर से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। विजेता खिलाडिय़ों को मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
हरियाणा सैंबो एसोसिएशन के महासचिव सुरेश कुमार ने बताया कि चैंपियन में सैंबो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आरपी चंद्रा मुख्य अतिथि थे। फेडरेशन के सचिव डिप्टी राम शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राइजिंग सन स्पोट्र्स एकेडमी के बैनर तले खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परिणाम के तहत सीनियर वर्ग में 71 किलोग्राम भारवर्ग में दीपक वर्मा, 64 किलोग्राम में प्रदीप सैनी, 58 किलोग्राम में संदीप, 80 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में तमन्ना ने स्वर्ण पदक जीता। यूथ वर्ग के 71 किलोग्राम भारवर्ग में सुधीर, 47 किलोग्राम में अंकिता को स्वर्ण पदक मिला। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में 41 किलोग्राम भारवर्ग में मोदिता ने रजत पदक, तृप्ति ने कांस्य पदक, 71 किलोग्राम में सचिन, 79 किलोग्राम में मनोनीत, 53 किलोग्राम में आशु, 58 किलोग्राम में धीरज ने कांस्य पदक जीता। नेशनल रेफरी जितेंद्र कुमार, इंटरनेशनल रेफरी दिलबाग सिंह, जिला सैंबो एसोसिएशन के प्रधान महेश कुमार, उपप्रधान महेंद्र सिंह खोवाल ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।