हिसार

एचएयू के छह छात्रों की हुई कैंपस प्लेसमेंट, आईडीबीआई बैंक में हुआ चयन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल की ओर से कैपंस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें कृषि कालेज के छह छात्रों का चयन आईडीबीआई बैंक में हुआ है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही भविष्य में निरंतर मेहनत करते हुए प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने छात्रों को निदेशालय की ओर से छात्र कल्याण के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया। प्लेसमेंट विभाग के सह-निदेशक डॉ. आर.एस. बेनीवाल ने परामर्श और नियुक्ति सैल की प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह सैल कोविड-19 के दौरान भी निरंतर निजी कंपनियों व बैंकों से संपर्क बनाए हुए है, जिससे विश्वविद्यालय के छात्र निरंतर अच्छे पैकेज के साथ नियुक्ति पा रहे हैं। इस प्लेसमेंट में जिन छात्रों का चयन हुआ है उनमें अशोक कुमार, कशिश भाटिया, निशा रानी, संध्या, श्रृंखला मनोचा और विनीत कुमार शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को सालाना 7.71 लाख रूपये से लेकर 9.97 लाख रूपये का शुरूआती पैकेज बैंक नियमानुसार शहरों के वर्गीकरण के आधार पर दिया जाएगा।

Related posts

हिसार में 80 दिनों से चारों टोल प्लाजा फ्री, नारेबाजी करके गरजे किसान

सदलपुर—सारंगपुर : मोहाली से परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन की सडक़ हादसे में मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सातरोड़ खुर्द की एनसीसी यूनिट ने पॉलीथिन के विरुद्ध रैली निकाली

Jeewan Aadhar Editor Desk