आदमपुर (अग्रवाल)
गांव कोहली स्थित मदर इंडिया इंटरनेशनल गुरुकुल स्कूल संचालक ने वीरवार रात को फेसबुक पर सुसाइड नोट डाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस ने स्कूल संचालक की तलाश शुरू कर दी है। रात करीब दस बजे स्कूल संचालक शमशेर बिश्नोई ने अपनी फेसबुक वाल से तीन पेज का सुसाइड नोट पोस्ट किया। पोस्ट के बाद ही सुसाइड नोट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया और अधिकतर लोगों ने कमेंट करके ऐसा कदम ना उठने की बात कही। सुसाइड नोट में संचालक ने अपने पार्टनर व उसके बेटे तथा परिवार में ही ताऊ सहित तीन लोगों को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
संचालक ने फेसबुक पर ये लिखा (कापी—पेस्ट):
मैंने मेरी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मुझे माफ करना। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरा स्कूल पार्टनर, उसका लड़का जिन्होंने मुझे बिल्कुल सहयोग नहीं दिया और मैं आर्थिक तंगी में फंस गया। मेरा परिवार के लोगों ने हमारी पूरी जमीन पर तरह तरह के केस डालकर मेरे पूरे परिवार को बहुत बुरी तरह से तंग किया। आज हम हमारी जमीन भी नहीं बेच सकते। सेशन से स्कूल बंद है लेकिन जिस सेशन में स्टूडेंट पढ़े तब भी पैरेंट्स ने फीस नहीं दी। जितने पैसे लोग मेरे से मांगते है उससे ज्यादा पैसे मैं लोगों में मांगता हू। लेकिन अब किसी ने लॉकडाउन में भी मुझे नहीं बक्सा। मैं माफ़ी मांगता हूं आप सबसे। मुझे मेरे छोटे छोटे बच्चों को छोड़कर जाना पड़ रहा है। आया तो राजस्थान राज केनाल जल समाधि के लिए था लेकिन पानी नसीब नहीं हुआ इसलिए धरती में समा रहा हूं।