फतेहाबाद

एसडीएम ने अनाज मंडी का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रतिया,
फसल खरीद कार्यों की तैयारी का जायजा लेने के लिए उपमंडलाधीश भारत भूषण कौशिक ने मंगलवार को नई अनाज मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में साफ-सफाई, शौचालय तथा अन्य व्यवस्थाएं जांचते हुए मार्केट कमेटी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की।
एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने कहा कि किसानों को मंडियों में फसल बिक्री के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मंडी में सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर मंडी परिसर में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रखें। सभी वाटर कूलरों साफ रखें और जरूरत पड़े, तो मटकों की व्यवस्था भी करें। एसडीएम ने फसल खरीद को लेकर सरकार द्वारा जारी नए निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि मंडियों में आने वाली फसल का उठान कार्य भी साथ-साथ करवाते रहें, ताकि किसानों को फसल उतरवाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस दौरान उनके साथ मार्केट कमेटी सचिव यशपाल मैहता व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

केंद्र सरकार ने होम आइसोलेशन के लिए जारी किए दिशा निर्देश : सीएमओ

भट्टू : नहर में 2 बेटों सहित कूदा जेबीटी टीचर, 4 दिन मिले तीनों के शव

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के 949 लाभार्थियों को 3 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि वितरित

Jeewan Aadhar Editor Desk