फतेहाबाद

एसडीएम ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज लोगों को किया वैक्सीन लगवाने का आह्वान

फतेहाबाद,
फतेहाबाद के उपमडलाधीश कूलभूषण बंसल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी। इस अवसर पर एसडीएम बंसल ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने आम जनमानस का आह्वान किया कि वे कोविड-19 कोरोना वायरस से संरक्षित रहने के लिए अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाकर खुद को व अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।
एसडीएम ने कहा कि हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी चाहिए। सरकार सभी को नि:शुल्क रूप से वैक्सीन लगा रही है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर व्याप्त भ्रामक प्रचार से दूर रहें। यह सुरक्षित है। इससे कोई साइड इफैक्ट नहीं होता। लोगों को बढ़-चढकऱ वैक्सीन लगवानी चाहिए।

Related posts

दो सगे भाइयों को पकड़कर ले गई पुलिस, कोर्ट ने भेजा दोनों को रिमांड पर

पहले दादागिरी…बाद में पकड़े भरे बाजार में पैर

फतेहाबाद जिला के कोने-कोने में पहुंच रहा जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का जागरूकता वाहन