फतेहाबाद

सूचना केंद्र सहायक सुशीला देवी 37 साल की सेवा उपरांत सेवानिवृत

डीआईपीआरओ सहित विभाग के कर्मचारियों ने की सुशीला देवी की दीर्घायु की कामना

फतेहाबाद,
सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, टोहाना में कार्यरत सूचना केंद्र सहायक सुशीला देवी करीब 37 साल की सरकारी सेवा करने उपरांत सेवानिवृत हो गई। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आत्मा राम कसाना ने सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी सुशीला देवी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सूचना केंद्र सहायक सुशीला देवी को स्मृति चिन्ह भेंट कर विभाग की ओर से उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।
डीआईपीआरओ आत्मा राम कसाना व कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी सुशीला देवी की कार्यशैली की सराहना की और कहा कि जिस प्रकार विभागीय स्तर पर उन्होंने अपना कार्य किया है वह सेवानिवृत होने उपरांत सामाजिक जीवन में भी अपनी उल्लेखनीय भागीदारी निरंतर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आईसीए सुशीला देवी ने जिस तन्मयता से अपना कार्यकाल विभाग को समर्पित किया है वह प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने आईसीए सुशीला देवी द्वारा विभाग के प्रति निभाई गई जिम्मेवारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विभाग की ओर से हर संभव सहयोग निरंतर दिए जाने का विश्वास दिलाया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एआईपीआरओ विनय बेनीवाल, अशोक कुमार सचदेवा, नितिन कुमार, कमल कुमार, लक्ष्मण दास, सुमन बाला, पीएफए जोतराम, लेखाकार शशि कुमार, आईसीए कृपाल सिंह, बिजेन्द्र ङ्क्षसह, तकनीकी सहायक रणबीर सिंह, हरिश कुमार, सीओवीटी रणबीर सिंह घणघस, लिपिक संदीप सिवाच, दिलबाग सिंह, दलीप सिंह, लीडर भजन पार्टी फूल कुमार, बलराज सिंह, अजय सिंह, एमबीपी गुणपाल, अशोक कुमार, लखविंद्र सिंह, बीपीडब्ल्यू रवि शंकर, भगवान सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद अलियास, अंकित कुमार, ज्योति, प्रियंका, रमेश, सीता राम, रवि कुमार, रीवा गोदारा, अल्का रानी सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

रेडक्रॉस सोसायटी को मिला कोविड-19 में समाज सेवा करने पर कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरेआम दामाद ने सास पर किया हमला, लहुलुहान सास को लोगों ने करवाया अस्पताल में भर्ती

कोर्ट से लिया नास्तिक कहलाने का हक

Jeewan Aadhar Editor Desk